Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) full Detail

प्रधानमंत्री आवास योजना: ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए पूरी जानकारी (PMAY Full Guide) देश के हर नागरिक का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। इसी सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार ने शुरू की Pradhan Mantri Awas Yojana. यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) से आते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि PMAY scheme eligibility, लाभ, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज क्या हैं — और वह भी सरल हिंदी में। --- 📌 प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है? Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) एक सरकारी योजना है, जिसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। इसका उद्देश्य 2022 तक देश के हर व्यक्ति को “पक्का मकान” उपलब्ध कराना था। यह योजना दो हिस्सों में चलती है: 1. PMAY Gramin (PMAY-G) – ग्रामीण इलाकों के लिए 2. PMAY Urban (PMAY-U) – शहरों और कस्बों के लिए --- 🎯 इस योजना का उद्देश्य हर गरीब परिवार को सिर पर छत देना झुग्गी बस्तियों को पक्के घरों में बदलना Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) के ज़रिए घर खरीदने पर home loan subsidy देना महिलाओं को घर क...