Current Affairs in hindi for Gram Sachiv exam

 Current Affairs 2020 In Hindi

इस पोस्ट में आप 2020 की Latest Current Affairs पढ़ेंगे जो आप के लिए हर compititive exam में मददगार होगी।

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक

•    भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष झंडा दिवस जिस तारीख को मनाती है - 07 दिसंबर

•    संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पूरे विश्व में मानव अधिकार दिवस प्रत्येक वर्ष जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 10 दिसंबर

•    इस देश ने अगले 10 वर्षों के लिए बौद्धिक संपदा परीक्षा और संरक्षण पर सहयोग के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - अमेरिका 

•    जिस राज्य की कैबिनेट ने जाति-आधारित नामों वाली सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है - महाराष्ट्र 

•    आंध्र प्रदेश राज्य का एक्वाकल्चर सेक्टर राज्य की अर्थव्यवस्था में जितनी राशि का वार्षिक योगदान देता है - लगभग 50,660 करोड़ रुपये

•    भारत ने 2 दिसंबर, 2020 को संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक इस देश के साथ आयोजित की थी - सूरीनाम

•    भारत के जिस राज्य की विधानसभा ने अपने राज्य में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित किया है - आंध्र प्रदेश

•    भारत के इस राज्य ने सरकारी योजनाओं के वितरण के लिए "द्वारे सरकार" कार्यक्रम शुरू किया है - पश्चिम बंगाल 

•    भारत के इस न्यायालय ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में अनिवार्य तौर पर CCTV कैमरे लगाने का निर्देश दिया है - सुप्रीम कोर्ट

 •    केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 24 नवंबर, 2020 को जिस पहल का अनावरण किया है - सहकार प्रज्ञा पहल

•    भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

•    DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी

•    जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस 

•    विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम 

•    ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी

•    विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर

•    भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022

•    भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये

•    जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड

•    जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा 

•    भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस प्रणाली की अवधि बढ़ाकर 24x7 कर दी है - रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली

•    भारत सरकार की MSME के क्षेत्र में रोज़गार के जितने अवसर पैदा करने की है योजना है - 5 करोड़ रोजगार के अवसर

•    होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एशिया और दुनिया से जितने प्रमुख राजनीतिक नेता और कारोबारी एकत्र हुए - 400 से अधिक राजनेता और कारोबारी 

•    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दिल्ली कैंट में जिस अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है - सरदार वल्लभभाई पटेल

करेंट अफेयर्स 04 दिसंबर 2020

•    स्पेन के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पर 2017 में मैच फिक्स करने के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया- आठ साल

•    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की है- हरियाणा

•    विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 दिसंबर

•    जिस देश की सरकार ने घोषणा की है कि वह लोगों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक प्रदान करेगी- बांग्लादेश

•    फॉर्चून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में जो कंपनी प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- रिलायंस इंडस्ट्रीज

•    जो भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है- विराट कोहली

•    विश्व दिव्यांग दिवस जिस दिन मनाया जाता है-3 दिसंबर

•    जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का 02 दिसंबर 2020 को 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- पाकिस्तान

करेंट अफेयर्स 02दिसंबर, 2020

•    भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस प्रणाली की अवधि बढ़ाकर 24x7 कर दी है - रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली

•    भारत सरकार की MSME के क्षेत्र में रोज़गार के जितने अवसर पैदा करने की है योजना है - 5 करोड़ रोजगार के अवसर

•    होरासिस एशिया मीटिंग 2020 के दौरान एशिया और दुनिया से जितने प्रमुख राजनीतिक नेता और कारोबारी एकत्र हुए - 400 से अधिक राजनेता और कारोबारी
 
•    रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने दिल्ली कैंट में जिस अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है - सरदार वल्लभभाई पटेल

•    भारत में अप्रैल-सितंबर 2020 में 8.30 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ जो देश शीर्ष स्थान पर कायम है - सिंगापुर

•    भारत में वित्त वर्ष 2020-2021 की पहली छमाही में विदेशी निवेश 15% बढ़कर जितने डॉलर हो गया है - 30 बिलियन अमरीकी डॉलर

•    जापान का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरोइड मिट्टी के सैंपल लेकर पृथ्वी पर जिस तारीख़ को वापिस लौटेगा - 06 दिसंबर, 2020

•    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल फार्मा जाइंट एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर जिस कोविड वैक्सीन के लिए साझेदारी की है - कोविडशील्ड

•    भारत ने वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में GDP में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है -7.5% 

•    भारत की जो फार्मास्युटिकल कंपनी हर साल रूस के स्पुतनिक V कोविड -19 वैक्सीन की 100 मिलियन से अधिक खुराक का निर्माण करेगी - हेटेरो

 करेंट अफेयर्स 03 दिसंबर, 2020

•    भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर, 2020 को बंगाल की खाड़ी में जिसके नेवल वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

•    DRDO ने हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली की मारक क्षमता को मौजूदा 298 किमी से बढ़ाकर जितने किमी कर दिया है - 450 किमी

•    जिस लघु फिल्म को 93 वें अकादमी पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है - शेमलेस 

•    विवाह में पारदर्शिता के लिए जो राज्य कानून लाने की योजना बना रहा है - असम 

•    ब्रह्मोस मिसाइल के लैंड-अटैक वर्जन की मारक क्षमता, जो पहले 290 किमी थी, वह जितने किमी तक बढ़ा दी गई है - 400 किमी

•    विश्व एड्स दिवस हर साल जिस तारीख़ को मनाया जाता है - 01 दिसंबर

•    भारत ने एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 का परीक्षण किया है. एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को जिस वर्ष तक सेना में शामिल किया जा सकता है - वर्ष 2022

•    भारत सरकार से बजटीय सहायता के तौर पर एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के लिए कुल नकद प्रवाह जितने करोड़ रुपये है - 10,736 करोड़ रुपये

•    जिस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको-ब्रिज बनाया है - उत्तराखंड

•    जिस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल निपटान योजना 2020 शुरू की है - गोवा 

Post a Comment

Previous Post Next Post