Best 5 useful free tools for students
आज की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रही। अगर आप smart student बनना चाहते हैं, तो आपको best free tools for students का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।
ये online study tools आपकी calculation, revision और concept clarity को कई गुना बेहतर बना सकते हैं।
नीचे हमने ऐसे 5 बेहतरीन free tools की लिस्ट दी है जो हर छात्र के लिए ज़रूरी हैं — चाहे आप school में हों या किसी competitive exam की तैयारी कर रहे हों।
1. Age calculator tool free
दोस्तो इस में आप अपना डेट ऑफ बर्थ डाल कर चेक कर सकते हैं आप कितने साल के हो गए ।
Age Calculator – Student Documents के लिए ज़रूरी Tool
जब भी आप किसी exam form, scholarship या admission form भरते हैं, तो age verification ज़रूरी होता है। यह free age calculator tool आपको आपकी exact उम्र (years, months, days में) बताता है।
Student tools में यह सबसे basic लेकिन जरूरी टूल है। आपको DOB से manually calculation करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
Age Calculator
2. LCM HCF Calculator tool
इस tool में आप कोई दो संख्याएं डाल कर उनका LCM HCF चेक कर सकते हैं।LCM और HCF Calculator – Maths Students का Favorite Tool
गणित पढ़ने वाले students के लिए LCM और HCF की calculation कई बार time-consuming हो जाती है। यह maths tool for students सिर्फ seconds में आपको सही result देता है।
Competitive exams में यह online calculator tool काफी मददगार साबित होता है।
LCM & HCF Calculator
Enter two numbers:
HCF: -
LCM: -
3. Square and square root calculator tool
दोस्तो इस tool में आप किसी भी संख्या का square and square root निकाल सकते हैं।
Square और Square Root Calculator – Speed बढ़ाने वाला Smart Tool
अगर आप board exams या entrance की तैयारी कर रहे हैं तो यह square & root calculator tool आपके लिए must-have है।
बड़े numbers का square या square root ढूंढने में दिमाग लगाना पड़ता है, लेकिन इस तरह के student-friendly free tools से आप अपना time बचा सकते हैं।
Square & Square Root Calculator
Enter a number:
Square (²): -
Square Root (√): -
4. Simple intrest calculator tool free
इस tool में आप साधारण ब्याज निकाल सकते हैं मूलधन, दर और समय डाल कर।
Simple Interest Calculator – Exam में Accuracy लाने वाला Tool
Simple Interest का formula सबको याद होता है — लेकिन calculation में गलती अक्सर हो जाती है।
यह simple interest tool आपको principal, rate और time डालते ही exact interest और total amount बता देता है।
ये टूल खासकर उन students के लिए उपयोगी है जो Bank, SSC या State level exams की तैयारी कर रहे हैं।
📘 Simple Interest Calculator
5. Time and work calculator tool free
दोस्तो इस tool में आप time and work के सिंपल सवाल निकाल सकते हैं।
Time and Work Calculator – Logical Maths का Best Online Tool
"A अकेला कोई काम 10 दिन में करता है, B उसी काम को 15 दिन में करता है…" — ऐसे सवाल competitive exams में common होते हैं।
यह free time and work calculator tool से आप ऐसे questions को instantly solve कर सकते हैं।
यह टूल न केवल तैयारी में speed देता है, बल्कि concepts भी clear करता है।
👷♂️ Time & Work - दो लोग मिलकर काम
क्यों ज़रूरी हैं ये Study Tools?
आज के समय में जहां competition इतना ज्यादा है, students को सिर्फ syllabus तक सीमित नहीं रहना चाहिए।
इन free tools for students की मदद से:
Time बचता है
Accuracy बढ़ती है
Confidence improve होता है
और Exam preparation smart तरीके से होती है
चाहे आप Maths के student हों या General Studies के — ये online study tools आपकी performance को next level तक ले जा सकते हैं।
अगर आप 2025 में smart पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इन 5 best free tools को अपने daily study routine का हिस्सा बना लीजिए।
हर student को ऐसे tools चाहिए जो ना सिर्फ free हों, बल्कि exam-oriented और easy to use भी हों।
Post a Comment