पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी नशीली दवाइयां sirsa news today
पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने गांव भावदीन में छापेमारी,एक व्यक्ति से 104 इंजेक्शन व 550 नशीले गोलियां काबू किया।
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में जिला पुलिस की ओर से जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर नशे में प्रयुक्त होने वाली नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है । इसी मुहिम के तहत आज ड्रग्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार व डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की संयुक्त पुलिस टीम गांव भावदीन में क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सुचना मिली की गांव भावदीन में एक व्यक्ति किरयाना की दुकान की आड़ में नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है । उक्त सुचना के आधार पर संयुक्त पुलिस ने गांव भावदीन में दबिश देकर दुकान की तलाशी ली तो दुकान तो दुकान से नशे में प्रयुक्त होने वाली 550 नशीले टपेडाडोल गोलियां व 104 नशीले इंजेक्शन बरामद कर आरोपी संदीप पुत्र लेखराज निवासी गांव भावदीन को गिरफ्तार कर लिया डिंग थाना प्रभारी सब प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई हेतु आरोपी को नशीली गोलियों व इंजेक्शन सहित ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार के हवाले किया गया है । उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्तता पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए

Post a Comment