Type Here to Get Search Results !

Current Affairs | करंट अफेयर्स | Best Gk Quiz For RRB Exam Pattern

Current Affairs


Current Affairs April to May 


  जयनगर से भाजपा के विधायक बीएन विजय कुमार का हाल ही में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे ।

  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.9 % रहने का अनुमान है।

  भारतीय-अमेरिकी दीपा आंबेकर को न्‍यूयार्क सिटी के सिविल कोर्ट में अंतरिम जज के रूप में नियुक्‍त किया गया है।

  बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।


  मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का ओएनवी साहित्य पुरस्कार के लिए का चयन किया गया है।

 हॉकी इंडिया ने मनप्रीत सिंह की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है|

 एशियन इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक के अत्‍याधुनिक, सुदृढ़ एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे पर चौथा क्षेत्रीय सम्‍मेलन बेंगलुरू में आयोजित किया गया।

 चीन ने एक नया संचार उपग्रह “APSTAR-6C” लॉन्च किया है।


Gk In Hindi 


    जिस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया- चीन



    जिस देश के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है- अमेरिका


    विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे जिस भाषा से जुड़े थे- मलयालम


    जिस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है- आईसीआईसीआई बैंक


    अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में जिस वर्ष तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकने हेतु समझौता किया गया- वर्ष 2050


    डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीदें प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य जो है- महाराष्ट्र


Gk Quiz in Hindi 


    वह शहर जिसने आपदा जोखिम न्यूनीकरण डेटाबेस हेतु डेटा आवश्यकताएं पर राष्ट्रीय कार्यशाला की मेजबानी की है- नई दिल्ली

    अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के जिस पूर्व अध्यक्ष का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया- पीपी लक्ष्मणन


    विश्व बैडमिंटन महासंघ ने फिक्सिंग करने को लेकर पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन मलेशिया के ज़ुल्फदली ज़ुल्किफली पर जितने साल का बैन लगाया है-20 साल


    भारत और जिस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया- चीन

    ऊर्जा मंत्रालय ने जितने वर्ष के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है- तीन वर्ष


    15 वां प्रवासी भारतीय दिवस 21 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक उत्तर प्रदेश के जिस शहर में आयोजित किया जाएगा- वाराणसी

Full Form Of Important 100 + Words


    कैबिनेट ने इस योजना में निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है - प्रधानमंत्री वय वंदन योजना



Current Affairs


  जिस राज्य सरकार ने राज्य के कॉलेजों के कार्यक्रमों में राजनीतिक भाषण देने पर रोक लगा दी है- तमिलनाडु सरकार


    वह देश जहां विश्व की सबसे उम्रदराज मकड़ी का 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – ऑस्ट्रेलिया

    वह देश जहां संसद को गुमराह करने पर गृह मंत्री अंबर रड ने इस्तीफा दिया – ब्रिटेन


   पाकिस्तान का वह शहर जिसमें स्पेस एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई – कराची


    भारत और जिस देश ने हाल ही में अफगानिस्तान में संयुक्त आर्थिक परियोजना पर काम करने के लिए सहमत हुए हैं- चीन


    हाल ही में जिस अफ्रीकी देश ने चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए मारिजुआना को वैध बनाया है- जिम्बाब्वे


    वह मंत्रालय जिसके द्वारा प्रतिवर्ष एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार दिए जाते हैं - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय


    भारत के वह मुख्यमंत्री जो हाल ही में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री बने – पवन चामलिंग


    इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – विनीत जोशी


    भारत का वह स्थान जहां सरकारी अधिकारी को गोली मारने की घटना का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया – कसौली



    जीएसटी काउंसिल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जितने लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है-12 लाख करोड़ रुपये


   वह देश जिसमें महिलाओं के लिए राष्ट्रीय सेवा की घोषणा की गई है – क़तर


    केंद्र सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु आरंभ की गई राष्ट्रीय योजना का नाम है – गोबर-धन योजना


सर्व प्रथम जीन शब्द का प्रयोग किसने किया

Current Affairs In Hindi


    भारत और वह पड़ोसी देश जिनके मध्य सैन्य हॉटलाइन स्थापित किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई – चीन


    भारत की दक्षिण-पश्चिम कमान ने राजस्थान में इस नाम से सैन्य अभ्यास आरंभ किया है – विजय प्रहार



    भारत ने बैंकाक में एशियाई युवा चैंपियनशिप में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं-3


    जिस राज्य के कुछ हिस्सों में, वैज्ञानिकों ने फेज़ेर्वर्या गोएमची नामक मेंढक की एक नई प्रजाति की पहचान की है- गोवा


    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने आईपीएल मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-150


    तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र इस देश की मदद से विकसित किया गया है – रूस



    विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के अनुसार इस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा है – मृदा प्रदूषण


    रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल जितने बैंक घोटाले हुए हैं-23,866


    वह योजना जिसके तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई – प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

वह देश जो हवाई यात्री यातायात के लिए सबसे तेजी से उभरने वाला दूसरा देश बन गया है- भारत


    जिस देश ने ग्रेट बैरियर रीफ का जीर्णोद्धार करने हेतु आधे बिलियन डॉलर (500 मिलियन डॉलर) की धनराशि दी है- ऑस्ट्रेलिया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad