Communication And Mass Communication Notes In Hindi (संचार एवं जन संचार)
![]() |
Communication meanig, definition, types and process of communication |
Communication (संचार)
कम्युनिकेशन शब्द लैटिन भाषा के शब्द कम्युनिस communis से बना है, जिसका अर्थ है - to make common, to share, to import, to transmitसंचार एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पारम्परिकता के आधार पर भावनाओं तथा विचारों का आदान प्रदान करता है। यह जीवन का अभिन्न अंग है। सन्देशों का आदान प्रदान लिखित, मौखिक अथवा सांकेतिक होता है। माध्यम-बातचीत, विज्ञापन, रेडियो, समाचार पत्र, टेलीविजन, ईमेल, पत्राचार आदि के द्वारा हो सकते हैं।
Defination Of Communication (संचार की परिभाषा)
कोलमैन तथा मार्श के अनुसार, ''वह सभी शैक्षिक और प्रयोगात्मक कार्यक्रम जो कृषि क्षेत्र में चलाए जाते हैं, संचार कहलाते हैं।"कीथ डेविड के अनुसार, "सम्प्रेषण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को कोई सूचना या भाव पहुंचाने की प्रक्रिया है।"
वॉरेन वीवर के अनुसार, "सम्प्रेषण वह सभी प्रविधियां है जिसके द्वारा एक व्यक्ति के विचार दूसरे व्यक्ति के विचारों को प्रभावित करते हैं।"
अमेरिकन कॉलेज शब्दकोश के अनुसार, "सम्प्रेषण कथन, लेखन या प्रतीकों द्वारा विचारों, तथ्यों तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान या उसमें भागीदारी है।"
दोस्तो हमारे यूट्यूब चैनल पर mass Communication की फ्री classes शुरू कर दी गई है। अगर आप का रेस्पोंस अच्छा रहता है तो सभी टॉपिक की क्लास लगाई जाएगी इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
Process Of Communication (संचार की प्रक्रिया)
सूचना देने वाला सूचना देने से पूर्व विषय को अपने तरीके से मन में परिवर्तित करता है, जिसे संकेतन कहा जाता है। इसी प्रकार सूचना ग्रहण करने वाला अपने तरीके से उसे समझता है फिर ग्रहण करता है, इसे विसंकेतन कहते हैं। इस सूचना को पहुंचाने के लिए किसी माध्यम का भी प्रयोग किया जाता है।संचार की प्रक्रिया इस प्रकार चलती है -
विचार message > संप्रेषक sender > संकेतन coding > माध्यम mediam > विसंकेतन decoding > प्रापक receiver >
Types Of Communication (संचार के प्रकार)
अभिव्यक्ति के अनुसार संचार के दो प्रकार होते हैं।1. मौखिक संचार - जब हम मुँह से बोल कर अपने विचार दूसरे तक पहुंचाते हैं , वह मौखिक संचार होता है।
2. सांकेतिक संचार - जब हम किसी संकेत या इशारे से अपनी बात को दूसरे तक पहुंचाते हैं, वह सांकेतिक संचार होता है।
सांकेतिक संचार के प्रकार -
1. नेत्र सम्पर्क2. इशारा
3. गतिविधि
4. मुद्रा
5. लिखित संचार
संचार के अन्य प्रकार -
1. वैयक्तिक संचार - यह संचार का ऐसा प्रकार है जिसमें व्यक्ति अपने आप से ही संचार करता है। इसमें व्यक्ति अपने द्वारा ही ऐसे विचारो के संकेत को ग्रहण करता है।2. अन्तर्वेयक्तिक संचार - एक व्यक्ति का दूसरे से विचारों या भावनाओं के आदान प्रदान से यह संचार होता है। यह दो व्यक्तियों के सम्पर्क से होता है।
3. समूह संचार - जब एक व्यक्ति का दो से अधिक व्यक्तियों से वाद विवाद, विचार विमर्श, गोष्ठी, साक्षात्कार आदि हो तो यह सामुहिक संचार कहलाता है। इसमें सभी को अपने विचार रखने का मौका मिलता है।
4.जन संचार - एक ही समय में बहुत बड़े समूह तक अपनी बात पहुंचाना जनसंचार कहलाता है। जैसे रेडियो, टीवी, फ़िल्म आदि से अपनी बात रखना। इसमें प्राप्तकर्ता की प्रतिक्रिया को पाना मुश्किल होता है।
Facts :
1. Audience शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के audio से हुई है, जिसका अर्थ न्यायाधीश या प्राप्तकर्ता होता है।2. समाचार पत्रों के प्रकाशनार्थ प्रेस रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना 1 जुलाई 1956 को हुई।
3. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना 27 अगस्त 1947 में हुई थी।
4. जनसंचार के लिए कृषि शैक्षणिक कार्यक्रम 26 जनवरी 1967 में प्रारम्भ किये गए।
हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के समाचार पत्रों की सूची- अभी पढें
Journalism and mass communication के मॉडल्स - अभी पढें
Mass Communication की परिभाषा, अर्थ, महत्व व माध्यम- अभी पढें
Journalism का अर्थ, परिभाषा, क्षेत्र- अभी पढें
न्यायालय की अवमानना कानून पूरी जानकारी - अभी पढ़ें
2 Comments
Please give your feedback
ReplyDeleteThis is a helpful resource to learn about communication.
ReplyDelete